Haryana

सोनीपत में मुआवजा नहीं मिलने से गुस्साए किसानों ने किया प्रदर्शन

सोनीपत:   मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए किसान नेता

सोनीपत, 2 मई (Udaipur Kiran) । सोनीपत में भारतीय किसान नौजवान यूनियन के कार्यकर्ताओं और

किसान नेताओं ने शुक्रवार को मिनी सचिवालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों ने

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और हरियाणा के मुख्यमंत्री

के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने

बताया कि वर्ष 2023 में रेलवे कॉरिडोर परियोजना के तहत जिले के 18 गांवों की जमीन अधिग्रहित

की गई थी। लंबे समय तक चले विरोध के बाद मुआवजा बढ़ाने की सिफारिशें की गई थीं, लेकिन

एक साल बीतने के बावजूद किसानों को यह राशि नहीं दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार

की घोषणाएं केवल कागजों तक सीमित रह गई हैं। कोहाड़ ने हाल की आगजनी की घटनाओं का जिक्र

करते हुए कहा कि कई किसानों की खड़ी फसलें जलकर नष्ट हो गई हैं, लेकिन कोई मुआवजा नहीं

मिला। उन्होंने प्रति एकड़ 50 हजार रुपये का मुआवजा देने की मांग की। साथ ही सरकार

से समयबद्ध और पारदर्शी सहायता देने की अपील की।

किसानों ने आरोप लगाया कि एक अप्रैल 2025 से लागू होने वाले

नए कलेक्टर रेट को सरकार ने रोक दिया है, जिससे वे नाराज हैं। प्रदर्शनकारियों ने इस

फैसले को तुरंत लागू करने की मांग की। इसके अलावा, किसानों ने सिंचाई के लिए नहरी पानी

की व्यवस्था और मंडियों में गेहूं बेचने वाले किसानों को बकाया भुगतान शीघ्र दिलाने

की मांग भी रखी। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने चेतावनी दी कि अगर मांगे नहीं मानी गईं,

तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top