नई दिल्ली, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । पूर्वी दिल्ली जिले के गाजीपुर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर फूल मंडी के पास बीती रात रोहित (32) नामक एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके विरोध में आक्रोशित परिजनों ने सोमवार सुबह जाम लगा दिया, जिसे बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर खुलवाया।
पूर्वी जिले के डीसीपी अभिषेक धानिया ने आज यहां बताया कि गाजीपुर गांव का निवासी रोहित बीती रात गोली लगने से घायल हो गया था। उसे एलबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया। इसके कारण एनएच-24 पर लम्बा जाम लग गया, और आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया और जाम खुलवाया। पुलिस ने उक्त मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल स्थानीय पुलिस के अलावा जिले की अन्य यूनिट को भी जांच में लगाया गया है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस हत्याकांड के मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
