
जेएसवाई के लाभार्थियाें का तीन दिन में करांए लंबित भुगतान: हर्षिका सिंह
प्रयागराज, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज हर्षिका सिंह ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों का प्रभावी पर्यवेक्षण नहीं किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाया। जेएसवाई के लाभार्थियों का तीन दिन में लंबित भुगतान कराने का निर्देश दिया।
सीडीयों ने निर्देश दिया कि जनपद के सभी चिकित्सा अधीक्षक एवं शहरी क्षेत्र में अर्बन पीएचसी के एमओआईसी प्रभारी मॉनिटरिंग करें। आशा एवं एएनएम का साप्ताहिक बैठकों में क्षमतावर्धन करना सुनिश्चित करें। जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज हर्षिका सिंह ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों का प्रभावी पर्यवेक्षण नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि सपोर्टिव सुपरविजन प्लान के आधार पर चिकित्सा अधीक्षक अपने अधीन कार्यरत मेडिकल ऑफिसर्स, बीपीएम, बीसीपीएम, एआरओ, एचईओ एवं हेल्थ सुपरवाइजरों को क्षेत्र आवंटित कर विजिट कराना सुनिश्चित कराएं।
जननी सुरक्षा योजना में लक्ष्य के सापेक्ष कम उपलब्धि वाले ब्लॉक कौड़िहार, रामनगर, बहादुरपुर, सैदाबाद, मांडा, धनुपुर एवं बहरिया के चिकित्सा अधीक्षकों को आशावार समीक्षा करते हुए संस्थागत प्रसव बढ़ाने का निर्देश दिया। कौड़िहार ब्लॉक में जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं का सिजेरियन प्रसव कम होने पर सीडीओ ने आदेशित किया एच.आर.पी. महिलाओं को चिन्हित करके उनका मुफ्त में सिजेरियन प्रसव कराया जाए। 6729 जेएसवाई लाभार्थियों का लंबित भुगतान को तीन दिनों में करने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षकों को दिया।
वीएचएसएनडी एवं पोषण ट्रैकर के माध्यम से चिन्हित कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में संदर्भित करके उनका इलाज कराने को निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने सीडीपीओ आईसीडीएस एवं चिकित्सा अधीक्षक को दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने मोतीलाल नेहरू चिकित्सालय में स्थित एनआरसी को पूरी तरह से क्रियाशील करने का निर्देश प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को दिया। आभा आईडी की जनपद पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित किया कि अविलंब समस्त नागरिकों का आभा आईडी बनाया जाए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके तिवारी, एसीएमओ डॉ परवेज अख्तर, डॉ. आर. सी. पाण्डेय, डिप्टी सीएमओ डॉ नवीन गिरि, डॉ. हेमंत सिंह , डॉ. राजेश सिंह, डीपीएम विनोद कुमार सिंह, एसएमओ डॉ. आलोक कुमार आदि उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
