CRIME

देवरिया में नाराज भाई ने बहन को पीटा ,  मौत

फोटो

देवरिया, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में एक भाई ने लोहे के राड से पीटकर बहन की हत्या कर दी। आरोपित भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले की जाँच शुरू कर दी । मां की तहरीर पर बुधवार को भाई के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया। विधिक कार्रवाई कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के लाला टोली वार्ड की रहने वाली रानी गुप्ता (35) पुत्र स्व . प्रभुनाथ गुप्ता देर रात में घर आने को लेकर परिजनों ने उससे पूछ ताछ की तो उनसे झगड़ने लगी। उसी दौरान भाई ब्रह्मा ने टोका तो उससे भी उलझ गई। इससे नाराज भाई ने लोहे के राड से रानी पर प्रहार कर दिया। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मां सावित्री ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे रुद्रपुर के कोतवाल रतन कुमार पांडेय ने घर में पड़ी रानी को सीएचसी रुद्रपुर लेकर गए । जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर एसपी विक्रांत वीर, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी और सीओ अंशुमान श्रीवास्तव रुद्रपुर पहुंचे। घटनास्थल को देखा परिजनों से पूछ ताछ किया ।मां सावित्री की तहरीर पर आरोपी भाई ब्रह्मा के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया ।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने कहा कि घरेलू झगड़े में एक भाई ने लोहे के राड से मार कर बहन की हत्या कर दी है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले में जाँच कर विधिक कार्रवाई कर रहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक

Most Popular

To Top