CRIME

सरकारी हैंडपंप में हाथ धोने से नाराज दबंग ने महिला से की मारपीट, केस दर्ज

महोबा, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) ।सरकारी हैंड पंप पर हाथ धोने से नाराज दबंग ने महिला के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की है। महिला के विरोध करने पर जान माल की धमकी दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जनपद के महोबकंठ थाना क्षेत्र के गांव सतौरा निवासी मीरा पत्नी धर्मजीत ने थाना पुलिस को तहरीर दे बताया कि 3 जनवरी की शाम को जानवरों का गोबर डालने के बाद वह सरकारी हैंडपंप में हाथ धोने लगी तो दबंग संजय यादव ने उसके साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज कर मारपीट की। दबंग की मां के द्वारा भी मारपीट की गई है। बाद में शोर शराबा सुनकर भतीजी के बेटे ने दौड़कर उसे बचाया। और बताया कि दबंगों के द्वारा पंचायत की भूमि पर कब्जा किया गया है और सरकारी हैंडपंप में भी कब्जा कर लिया है ।

गुरुवार को थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तहरीर के आधार पर संजय यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी

Most Popular

To Top