Uttar Pradesh

गुमशुदा किशोरी मामले में पुलिस की लेटलतीफी से नाराज सामाजिक संगठनों ने सौपा ज्ञापन

5c760c53d5b7c4f6296d5906cf07f013_1796198313.jpg

-प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय कार्यालय में किशोरी के सुरक्षित वापसी की मांग

वाराणसी,02 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद में गुमशुदा किशोरी के मामले में शिवपुर पुलिस की लेटलतीफ कार्यवाही से नाराज महिला सामाजिक संगठनों की पदाधिकारियों ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जवाहर नगर गुरूधाम स्थित संसदीय कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। इसके बाद एसीपी से मिलकर अब तक हुई कार्रवाही की जानकारी दी और किशोरी के सुरक्षित वापसी की उनसे मांग की।

ऐपवा और दखल संगठन की कुसुम वर्मा, डॉ इंदु पांडेय सहित अन्य पदाधिकारियों ने पत्रकारों को बताया कि ग्राम दनियालपुर, थाना शिवपुर की खुशी पाल (17) 12 अप्रैल 2024 से अपने घर से लापता है। थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट 22 अप्रैल 2024 को दर्ज कराई गई। आज महीनों बीत गए हैं लेकिन अभी तक खुशी का कोई पता नहीं चल पाया है। एफआईआर होने के बावजूद लड़की का ना मिलना जिले में महिला सुरक्षा पर सवाल उठाता है।

बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान चलाते समय सरकार को एनसीआरबी के आंकड़ों को भी संवेदना पूर्वक देखने की जरूरत है। महिला अपराध दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं और पहले से क्रूर हो रहे हैं। प्रतिनिधि मंडल में पूनम, नीति, एकता शेखर, सुजाता, अश्विन इत्यादि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top