धमतरी , 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से आक्रोशित धमतरी के पत्रकारों ने चार जनवरी को रैली निकाल कर नारेबाजी करते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे। यहां एएसपी मणिशंकर चंद्रा को राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और फांसी की सजा दिलाने की मांग की है।
धमतरी जिला के पत्रकार चार जनवरी को सेंट जेवियर्स स्कूल के पास से बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में नारेबाजी करते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे। यहां राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर पत्रकारों ने बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर उसका शव सेप्टिक टैंक में डालकर टैंक को ऊपर कांक्रीट से बंद करने वाले हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मृतक को बलिदानी का दर्जा देने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और एक करोड़ रुपये सहायता राशि देने की मांग की है। वहीं हत्यारों के पूरी संपत्ति को कुर्क करके सरकारी संपत्ति में विलय करने की मांग की है, ताकि भविष्य में दोबारा ऐसा कदम कोई न उठा सके।
उल्लेखनीय है कि, पत्रकार मुकेश चंद्राकर रहस्यमय तरीके से एक जनवरी से लापता थे। रोज की तरह शाम तक घर नही पहुंचने पर स्वजनों ने पुलिस में इसकी सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई थी। तीन जनवरी की शाम पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव सैप्टिक टैंक में मिला। वरिष्ठ पत्रकारों ने कहा कि बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या कर दी गई है, जो काफी निंदनीय है। इसमें जो भी आरोपित है उसको तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर फांसी की सजा दी जाएं। पुलिस प्रशासन जांच कर सख्त कार्रवाई करें। इन मांगों पर कार्यवाही नहीं की गई तो भविष्य में और आंदोलन करेंगे और उसके परिवार को न्याय दिलाने की कोशिश करेंगे। साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून को प्रदेश में कड़ाई से लागू करने की मांग की है।
इस अवसर पर अरुण चौधरी, प्रेम मगेंद्र, राममिलन साहू, अजय देवांगन, शैलेंद्र नाग, भूपेंद्र पटवा, डा भूपेंद्र साहू, विशाल ठाकुर, हेमलाल साहू, दिलीप देवांगन, प्रदीप पाड़े, सत्येंद्र शर्मा, हरेंद्र कुमार, दादू सिन्हा, विजय साहू, राजेश चावला, पवन साहू, आशीष बंगानी, अवधेश साहू, पूनम शुक्ला, सौम्या यादव, दुर्गेश साहू, रितेश कुमार, चुनेश साहू, माधवेंद्र हिरवानी, शमशाद खान मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा