Uttar Pradesh

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त बचाव कार्य न होने से नाराज कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने साैंपा ज्ञापन

ज्ञापन

बस्ती, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार काे बाढ़ प्रभावित पीड़ितों से मिला, उनकी समस्याओं को जाना।

जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस प्रदेश सचिव अनिल कुमार भारती के नेतृत्व में बाढ़ प्रभावित इलाकों बैड़ारी एहतमाली, मइपुर मदरहवा, महुआपार कला का दौरा कर नुकसान और वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। इस दाैरान जानकारी हुई कि तमाम लोग बाढ़ से हुए कटान के चलते बेघर हो गये हैं, उनके मकान नदी की जलधारा में समा गये हैं। उन्होंने बाढ़ राहत शिविरों में शरण ले रखी है। आम जनता के साथ पशु भी बेहाल हैं। कई परिवारों के सामने भोजन का संकट उत्पन्न हो गया है। हालांकि शिविरों में कम्यूनिटी किचन सक्रिय है, लेकिन इंतजाम पर्याप्त नहीं है।

जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पार्टी के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को सम्बाेधित बाढ़ की समस्या से प्रभावित लाेगाें के लिए चार सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी (प्रशिक्षु) सुनिष्ठा सिंह को सौंपा। इस दाैरान प्रतिनिधि मंडल ने बाढ़ प्रभावित परिवारों की सुरक्षा व पुनर्वास की मांग की गई। ज्ञापन में बाढ़ प्रभावित परिवारों के पुनर्वास का प्रबंध किये जाने, राहत शिविरों में भोजन, शयन व अन्य प्रबंध सुनिश्चित किये जाने, बाढ़ प्रभावित परिवारों की क्षति का मूल्यांकन कर उन्हें शासन से क्षतिपूर्ति दिलाये जाने तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में परिवारों की सुरक्षा का प्रबंध किये जाने की मांगें शामिल हैं। ज्ञापन देने वालाें में वरिष्ठ कांग्रेसी बाबूराम सिंह एडवोकेट, अवधेश सिंह, अशोक श्रीवास्तव, गंगा प्रसाद मिश्र तथा डीएन शास्त्री आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / महेंद्र तिवारी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top