वाराणसी, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के डॉ. आंबडेकर पर दिए एक बयान के बाद छिड़ा सियासी रार थम नहीं रहा। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बयान के विरोध में सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। शुक्रवार अपराह्न में यहां कचहरी स्थित अम्बेडकर पार्क में जुटे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री के बयान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज मुकदमें पर विरोध दर्ज कराया। विरोध प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय तक पदयात्रा कर अपनी मांगों का ज्ञापन अफसरों को सौंपा। इस दौरान पार्टी के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में व संसद परिसर में धक्का मुक्की के आराेप में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर मुकदमा करने के विरोध में कांग्रेसजनों ने अपना विरोध दर्ज कराया है। प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, फसाहत हुसैन बाबू, ऋषभ पाण्डेय, डॉ. राजेश गुप्ता, सतनाम सिंह, अशोक सिंह, राजीव राम, गिरीश पाण्डेय, वैभव त्रिपाठी, हसन मेंहदी कब्बन, अनुराधा यादव, पूनम विश्वकर्मा आदि शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी