प्रयागराज, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा नेता की पिटाई से आक्रोशित लोगों ने बुधवार को धूमनगंज थाने का घेराव किया। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले को शांत कर दिया गया है।
भाजपा प्रीतम नगर के मंडल अध्यक्ष संजय कुशवाहा को उनके ही घर के सामने लाठी डंडों और थप्पड़ों से धूमनगंज थाने के दरोगा सोमेश मणि त्रिपाठी ने अपने दो सिपाहियों के साथ पीटा। जानकारी के मुताबिक इस्पेक्टर सोमेश मणि त्रिपाठी ने संजय कुशवाहा से किसी का पता पूछा तो पता ना बताने पर गाली गलौज और अभद्रता करने लगे और जब मंडल अध्यक्ष संजय कुशवाहा ने विरोध किया तो पीटते हुए थाने ले जाकर हवालात में डाल दिया। यह जानकारी मिलते ही वहां पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता धूमनगंज थाने जा पहुंचे और धरने पर बैठ गए। कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर बहुत ही रोष व्याप्त है।
मौके पर महापौर गणेश केसरवानी, भाजपा महानगर नगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, महामंत्री रवि केसरवानी, जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी, युवा मोर्चा अध्यक्ष पप्पू पांडे, पार्षद अमरजीत कुशवाहा पप्पू केसरवानी प्रेम नारायण केसरवानी राकेश जैन, शुभम बाला मंडल अध्यक्ष यमुना पट्टी ज्ञान बाबू केसरवानी, धूमन गंज थाना पहुंचे और दोषियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने और इस्पेक्टर सोमेश मणि त्रिपाठी की पुलिस कमिश्नर से मांग की है। पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। गुण-दोष के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार कुछ देर बाद सब इंस्पेक्टर सोमेश मणि, सिपाही हंसराज यादव एवं योगेंद्र को सस्पेंड कर दिया गया। तब कहीं जाकर धरना समाप्त हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल