CRIME

किन्नरों पर हमला होने से नाराज किन्नरों ने एसपी ग्रामीण से मिलकर लगाई न्याय की गुहार

किन्नरों के ऊपर हमला होने नाराज किन्नरों ने एसपी ग्रामीण से मिलकर दिया प्रार्थना पत्र,लगाई न्याय की गुहार
किन्नरों के ऊपर हमला होने नाराज किन्नरों ने एसपी ग्रामीण से मिलकर दिया प्रार्थना पत्र,लगाई न्याय की गुहार
किन्नरों के ऊपर हमला होने नाराज किन्नरों ने एसपी ग्रामीण से मिलकर दिया प्रार्थना पत्र,लगाई न्याय की गुहार

जौनपुर, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बरसठी थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव के पास सोमवार को बधाई लेकर लौटते समय रास्ते में दो किन्नर समुदायों में जमकर मारपीट हो गई थी। जिसमें कई गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। बबली किन्नर ने बरसठी थाना पर शिकायत किया था। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने से नाराज किन्नरों ने बुधवार काे जिला मुख्यालय पर एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह से मुलाकात कर उनको प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग किया है। वही एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द जांच करके इस प्रकरण में सख्त से सख्त कार्यवाही करें।

बरसठी थाना क्षेत्र के सुखलालगंज में किन्नर समाज के एक समूह पर गांव के प्रधान और उनके साथियों ने लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया था। पीड़ित किन्नर बबली ने आरोप लगाया है कि प्रधान आशा किन्नर ने गांव वालों के साथ मिलकर यह हमला करवाया, जिसमें कई किन्नर गम्भीर रूप से घायल हो गए। इस हमले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें किन्नरों को स्कॉर्पियो गाड़ी से जबरन उठाया जा रहा है। पीड़ित किन्नरों का आरोप है कि उन्हें गाड़ी में भरकर एक कमरे में ले जाया गया जहां उनके साथ अमानवीय बर्ताव किया गया। उनके प्राइवेट पार्ट्स पर चोट पहुंचाई गई और मिर्च भरने जैसी घिनौनी हरकतें की गईं। बबली किन्नर की शिकायत पर पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजकर मेडिकल परीक्षण करवाया है।

किन्नरों ने बताया कि आशा किन्नर अपने सहयोगी पिंटू उर्फ संतोष यादव, दुर्ग, सवानत पुत्र निखिद्दी, प्रेम यादव, ड्राइवर राजा यादव, दान यादव से साथ मिलकर जानलेवा हमला किया है। वहीं पिंटू उर्फ संतोष यादव ने कट्टा निकाल कर मेरे ऊपर तान दी। किसी तरह जान बचाई। दो लोगों के हाथ पैर में चोट आई और तीन को काफी गम्भीर चोट आई है। मारपीट होते समय हमारी किन्नर इधर उधर हो गई। जिसमें आशा किन्नर और उनके साथियों ने दो किन्नरों जिसमें डोली और लवली का अपहरण कर अपने साथ लेकर चले गए। जिसको बुरी तरह से मारा पीटा है। वहीं बबली किन्नर के अन्य साथियों में रानी, राकेश के सिर और पैर में और फूल कुमारी को चोटें आई है।

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना पुरानी है इसको लेकर आज लोग मिलने आए थे। इस मामले में पुलिस ने पहले कार्रवाई करते हुए बरसठी पुलिस ने अपहरण हुए दो साथियों को एक घंटे में ढूंढ निकाला। आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top