भाजपा कार्यकर्ताओं ने एएसपी आवास का घेराव कर कोतवाल पर की कार्रवाई की मांग
फतेहपुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में भाजपा नेता व नर्सिंग होम संचालक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर सदर कोतवाल पर गाली गलौज व अभद्रता करने तथा जेल भेज देने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए। फिर देर रात अपने नर्सिंग होम पहुंच कर फांसी लगा ली। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने कानपुर रेफर कर दिया है। सुबह यह खबर भाजपा कार्यकर्ताओं तक पहुँची तो आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपर पुलिस अधीक्षक आवास का घेराव कर कोतवाल को हटाने व निलंबन की कार्रवाई की मांग की। अपर पुलिस अधीक्षक ने सीओ सिटी को जांच सौंपते हुए कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के अमरजेई मोहल्ला निवासी डॉ. अमित शर्मा उर्फ शुभम शहर के शादीपुर नासिर पीर रोड स्थित श्री कृष्णा हॉस्पिटल के संचालक हैं। साथ ही, भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला महामंत्री भी हैं। अमित शर्मा का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में भाजपा नेता यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वह एक पीड़िता की शिकायत लेकर सदर कोतवाली पहुंचे थे। वहां कोतवाल से बात कर रहे थे। इस दौरान कोतवाल ने उनके साथ गाली-गलौज व अभद्रता की। इतना ही नहीं, वायरल वीडियो में बीजेपी नेता ने यह भी बताया कि कोतवाल आपा खो बैठे और भाजपा नेता को पट्टे मार कर जेल भेज देने की धमकी दी। इससे क्षुब्ध भाजपा नेता शनिवार की देर रात नर्सिंग होम पहुंचे और 2 मिनट 27 सेकंड की वीडियो बनाई। वीडियो में अपनी व्यथा सुनाते हुए अपने साथ किसी अप्रिय घटना होने पर सदर कोतवाल तारकेश्वर राय को जिम्मेदार ठहराया। इसके बाद रात करीब 11 बजे फांसी के फंदे पर झूल गए। यह देख नर्सिंग होम में मौजूद स्टाफ आनन-फानन भाजपा नेता को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां नर्सिंग होम संचालक की हालात को नाजुक देखकर चिकित्सक ने कानपुर रेफर कर दिया।
सदर कोतवाल तारकेश्वर राय का कहना है कि, सारे आरोप निराधार हैं। भाजपा नेता अमित शर्मा सहित 5 लोगों के खिलाफ जून माह में एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी वह विवेचना कर रहे हैं। इसी मामले में अमित शर्मा मुकदमे में एफआर लगाने का दबाव बना रहे थे।
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि भाजपा नेता पर एक महिला ने मुकदमा दर्ज कराया था, जिसकी जांच की जा रही थी। मामला अदालत में है। भाजपा नेता के आरोपों की जांच सीओ सदर को दी गई है। जांच के उपरांत जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार