जयपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जवाहर नगर थाना इलाके में एक मजदूर को अपनी मजदूरी नहीं मिली तो परेशान होकर वो पानी की टंकी पर चढ़ गया और जोर जोर से चिल्लाने लगा। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने टंकी पर चढ़ मजदूर से समझाइश की और मौके पर पैसे नहीं दे रहे ठेकेदार को बुलाया। जिसके बाद दोनो के बीच समझाइश कर मजदूर को नीचे उतारा गया। जिसके बाद मामला शांत हुआ।
थानाधिकारी शेष नारायण के अनुसार सोमवार दोपहर 4 बजे जवाहर नगर सेक्टर -4 पर एक मजदूर के पानी की टंकी पर चढ़े होने की सूचना मिली। जिसके पानी कि टंकी के पास स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम को मौके पर बुलाया। मजदूर के नीचे कूदने की आशंका को देखते हुए सिविल डिफेंस टीम ने मौके पर जाल बांधकर युवक से बातचीत शुरू की। बताया जा रहा है कि टीला नंबर -7 निवासी मुकेश बैरवा मकान बनाने का काम करता है । ठेकेदार ने उससे मकान बनवाया और मजदूरी के 5 लाख 78 हजार रुपये नहीं दिए। कई दिनों तक झांसा देने के बाद ठेकेदार ने पैसे देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद मजबूरी में उसने पानी टंकी पर चढ़ने का फैसला कर लिया। पुलिस ने ठेकेदार को मौके पर बुलाया और दोनो के बीच समझाइश कर मामला शांत करवाया।
—————
(Udaipur Kiran)