CRIME

कहासुनी से नाराज महिला ने पड़ाेसी बच्चे को तालाब में फेंका, पानी में डूबकर मौत

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी, मासूम बच्चा तथा हत्यारिन महिला

बिजनौर, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद में दो सप्ताह पहले पड़ोसी महिलाओं से हुई कहासुनी से नाराज महिला ने पीड़ित युवक के भांजे को तालाब में फेंक दिया। पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने महिला आरोपित को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर शनिवार काे शव को बरामद कर लिया है।

यह पूरा मामला चांदपुर शहर के मोहल्ला कज़ीज़ादगान का है, जहां निंदडूं निवासी सलीम का तीन वर्षीय पुत्र शारसलान अपने मामा के घर कई दिन पहले आया था। शुक्रवार काे जुम्मे की नमाज के समय वह गायब हो गया। नाना और मामा ने मोहल्ले के गली कूचों में काफी तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।

बच्चे की गुमशुदगी की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राजेश बैंसला तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी सौलंकी ने पुलिस टीम गठित कर अलग-अलग क्षेत्रों में भेजा। पुलिस ने मोहल्ले की एक महिला शानू को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सख्ती से पूछने पर उसने अपना जुर्म स्वीकारते हुए बताया कि बच्चे को कोयला तालाब में जिंदा फेंक दिया था। पुलिस ने महिला की निशानदेही पर तालाब में खोजबीन की और गायब बच्चे के शव को बरामद कर लिया। आराेपी महिला ने बताया कि बच्चे शारसलान के मामू के घर की महिलाओं से किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हुई थी। इसी से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया है। पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आगे कार्रवाई शुरू कर दी।

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र / दीपक वरुण / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top