CRIME

युवक का अपहरण कर निर्मम हत्या,प्राथमिकी दर्ज नही होने से रोष

लैश के साथ परिजन

नवादा,25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले में नेमदारगंज थाने के मलिकपुर गांव के नवल किशोर सिंह के पुत्र हेमंत कुमार का अपहरण कर गांव के ही दो लोगों ने हत्या कर लाश को झारखंड के कोडरमा में फेंक दी। जिसे पुलिस ने शुक्रवार को बरामद कर लिया है।

मृतक हेमंत के बहनोई अकबरपुर थाने के रुन्नीपुर गांव के निवासी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि उसके साल का अपहरण बुधवार की शाम उनके गांव मलिकपुर के ही चंदन सिंह तथा ललित विजय ने घर से बुलाकर कर लिया था। जिसकी लाश शुक्रवार को कोडरमा तिलैया के गायत्री मंदिर के निकट सड़क के किनारे छत- विछत अवस्था में मिली है।

अपहरण कर ले जाने वाले दोनों युवक गांव से फरार बताए जाते हैं। लाश को कोडरमा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा लिया गया है ।परिजनों ने आरोप लगा है कि नेमदारगंज थाना के थाना प्रभारी ने प्राथमिक की दर्ज करने से इनकार कर दिया है। थाना प्रभारी का कहना है की लाश झारखंड के कोडरमा में मिली है ,तो प्राथमिकी वही दर्ज होगा । जबकि नियमतः जिस स्थान से युवक को ले जाया गया है, उसे इलाके के थाने में भी प्राथमिक की दर्ज की जा सकती है।

थाना प्रभारी की इस रवैया से परिजनों में गुस्सा देखा जा रहा है ।इस मामले में जानकारी लेने पर नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि मैं थानेदार से बात कर लेता हूं। उन्होंने भी कहा है कि लोकल थाने में भी प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए। समाचार लिखे जाने तक नेमदारगंज के थाना प्रभारी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं किया था ।जिसका रिपोर्ट परिजनों ने ऑनलाइन कर दिया है ।अब देखना है कि एसपी अभिनव धीमान के हस्तक्षेप के बाद भी प्राथमिकी दर्ज की जाती है या नहीं।

अपहर्ता चंदन कुमार अपराधिक प्रवृत्ति का युवक है ,जिसने इलाके में पूर्व में भी कई अपराधी घटना को अंजाम दिया है ।इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम है। हालांकि नेमदारगंज के थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि कोडरमा में लाश मिली है। वहां के थाना प्रभारी से बात हुई है। वे प्राथमिक की दर्ज करने को तैयार हैं। बताया गया कि चंदन से पुरानी दुश्मनी के कारण युवक की हत्या की गई है ।चंदन इलाके में शातिर अपराधी के रूप में जाना जाता है।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top