RAJASTHAN

एरिया मजिस्ट्रेट के थप्पड़ मारने की घटना से अलवर के कर्मचारियों में आक्रोश

Alwar
Alwar
Alwar

अलवर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने चुनावी ड्यूटी पर तैनात अमित चौधरी एसडीएम को थप्पड़ जड़ने वाली घटना से कर्मचारियों में गहरा आक्रोश हैं। अलवर में भी कर्मचारियों ने आज आक्रोश दिखाते हुए जिला कलेक्टर डॉ अर्तिका शुल्ला को मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपी पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई।

राजस्थान राजस्व सेवा परिषद, राजस्थान पटवार संघ, राजस्थान अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ, पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन, राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के बैनर तले पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि 13 नवंबर को देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव के मतदान के दौरान अमित चौधरी, उपखण्ड अधिकारी मालपुरा एरिया मजिस्ट्रेट के तौर पर चुनाव ड्यूटी में कार्यरत थे। विधानसभा क्षेत्र के समरावता गांव में चुनाव ड्यूटी के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा जबरदस्ती पोलिंग बूथ में आ घुसे एवं उनके द्वारा चुनाव नियमों का उल्लंघन किया गया। मौके पर उपस्थित एरिया मजिस्ट्रेट द्वारा प्रत्याशी मीणा को उक्त कृत्य करने से रोका गया तो प्रत्याशी मीणा द्वारा एरिया मजिस्ट्रेट चौधरी को थप्पड़ मारा गया तथा मारपीट की गई एवं चुनाव प्रक्रिया को दूषित करते हुए चुनाव प्रक्रिया में बाधा डाली गई। मौके पर नियुक्त पुलिस कर्मिकों द्वारा तत्समय मीणा को उक्त कृत्य करने से रोकने के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गयी, पूरी तरह निष्क्रियता बरती गई। प्रकरण एक संज्ञेय अपराध है। इसके बावजूद भी विभिन्न मंचों पर मीणा व उनके समर्थकों द्वारा अनर्गल बयानबाजी की जा रही है, जो कि राजद्रोह की श्रेणी में आता है।

अतः इस प्रकार की घोर निंदनीय घटना के अभियुक्त के विरूद्ध शीघ्र नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए। इस दौरान राजस्थान ग्रामीण विकास सेवा परिषद के पूर्व अध्यक्ष, रोस्कॉन के पूर्व महासचिव एवं वर्तमान उपाध्यक्ष बबलीराम जाट, पंचायत राज अतिरिक्त विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह बबेली, राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष मनोज यादव, पंचायत राज मंत्रालयिक संगठन के जिलाध्यक्ष दीपक यादव, रोजगार सेवक संघ के अध्यक्ष महेंद्र रेवारी , चित्रपाल सिंह चौधरी, महामंत्री दयाराम गुर्जर, राजस्थान कंप्यूटर कार्मिक संघ के जिलाध्यक्ष धारा सिंह, राजस्थान कानूनगो संघ के अध्यक्ष सुरेश पाल, राजस्थान तहसीलदार एसोसिएशन की प्रतिनिधि रश्मि शर्मा, राजस्थान रजिस्ट्रार संघ प्रतिनिधि मोनिका शर्मा, राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के पदाधिकारी यशवंत कुमार शर्मा, पटवार संघ के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे ।

—————

(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार

Most Popular

To Top