RAJASTHAN

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली : पोषण और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए किया जागरूक

jodhpur

जोधपुर, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सातवें राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषण संबंधी जागरूकता और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए रैली निकालकर महिलाओ को जागृत किया।

जोधपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा एक माह तक चलने वाले कार्यक्रमों की आज से शुरुआत हुई जिसके अंतर्गत प्रताप नगर सेक्टर द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग की डिप्टी डायरेक्टर आकांक्षा बैरवा, सीडीपीओ सुनंदा सैन व सुपरवाइजर मधुबाला वर्मा के नेतृत्व में रैली निकाली गई। रैली सेक्टर प्रतापनगर, इंदिरा कॉलोनी, पंचोलिया नाडी, एकलव्य भील बस्ती, अंबेडकर कॉलोनी, जगदंबा कॉलोनी, विस्तार योजना होती हुई अंबेडकर पार्क में पहुंचकर संपन्न हुई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के सुपोषित भारत के विजन को आगे बढ़ाते हुए क्षेत्र की महिलाओं को जागृत किया। साथ ही सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर रंगोली बनाकर सुपोषण का संदेश भी दिया। सातवां राष्ट्रीय पोषण माह एनीमिया पर जागरूकता, ग्रोथ मोनिट्रिंग, सही पूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, पर्यावरण संरक्षण, बेहतर शासन के लिए प्रौद्योगिकी और एक पेड़ मां के नाम विषयों पर केंद्रित है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top