फरीदाबाद, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में गुरुवार को आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर हरियाणा यूनियन की महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सेक्टर 12 डीसी ऑफिस में पहुंचकर अपनी मांगो को लेकर नारेबाजी की। इस दौरान वर्करों ने महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी के नाम फरीदाबाद एसडीएम शिखा आंतिल को ज्ञापन सौंपा। आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन की जिला अध्यक्ष मालवती ने बताया कि लंबे समय से हमारी मांग और समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा। इसलिए आज सभी वर्करों के साथ अपनी सभी मांगो को लेकर सेक्टर 12 डीसी ऑफिस में ज्ञापन देने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा पोषण ऐप शुरू किया गया है, जिस पर काम करने में कठिनाई होती है। उन्होंने कहा कि जब हम टेक होम राशन भरते हैं तो बेनिफिशियरी की फोटो मांगा जाता है। जब एक महीने बाद टीएचआर लेकर उस व्यक्ति के पास भरने के लिए जाते है तो फिर से उसकी फोटो सबमिट करनी होती है। जब एक बार उसके व्यक्ति की फोटो सबमिट कर दी है, तो दोबारा मांगने की जरूरत नहीं होनी चाहिए। अगर कोई दूसरा साथ लाभार्थी का सबमिट करेगा तो वह टीएचआर सबमिट नहीं होगी। मालवती ने कहा कि इस ऐप को बंद कर देना चाहिए। वहीं हड़ताल के दौरान बर्खास्त वर्करों और हेल्परों का मानदेय तुरंत प्रभाव से दिया जाए। जिन जिलों में अभी तक भुगतान नहीं किया गया है तुरंत उनका मानदेय दिया जाए। साथ ही गुडग़ांव-दादरी जिलों में आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए मुकदमों को रद्द किया जाए। आंगनबाड़ी केंद्रों में राशन बनाने के लिए जो गैस इस्तेमाल होती है, उसका पूरा पैसा विभाग की तरफ से नहीं दिया जाता। इसीलिए सिलेंडर भी विभाग द्वारा भरवाकर आंगनबाड़ी केंद्रों पर भिजवाना चाहिए। सभी महिला आंगनवाड़ी ने अपने ज्ञापन में यह भी मांग रखी की सभी आंगनबाड़ी वर्करों को तीसरा और हेल्पर को चौथे दर्जे का कर्मचारी घोषित किया जाए और 26000 रुपए न्यूनतम वेतन दिया जाए।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर