Jharkhand

आंगनबाड़ी कर्मियों ने सचिव को दी हड़ताल का नोटिस

सचिव को नोटिस देने के बाद यूनियन के सदस्‍यों की फोटो

रांची, 2 मई (Udaipur Kiran) ।

झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका युनियन ने शुक्रवार को प्रोजेक्ट बिल्डिंग स्थित महिला, बाल कल्याण और सामाजिक सुरक्षा विभाग में संयुक्त ट्रेड यूनियनों के 20 मई हडताल को लेकर नोटिस दी। विभाग के सचिव को युनियन की राज्य अध्यक्ष मीरा देवी ने हड़ताल से संबंधित नोटिस की कॉपी सौंपी।

उल्लेखनीय है कि ट्रेड यूनियनों ने यह हडताल चार लेबर कोड वापस लेने और अन्य 17 सूत्री मांगों के समर्थन में बुलाया है। सीटू और ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर से संबंद्ध झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका यूनियन इस हडताल में शामिल होंगे। ये सभी संगठन श्रमिक विरोधी चार लेबर कोड निरस्त करने और आंगनबाड़ी कर्मियों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार ग्रेच्युटी और पेंशन का भुगतान तथा उन्हें भविष्य निधि के दायरे में लाने की मांग कर रहे हैं।

मौके पर यूनियन की महासचिव सावित्री सोरेन, प्रीति हांसदा, मीनू मुर्मू, अभिगेल हेम्ब्रम, प्रिया सहित अन्य शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top