Madhya Pradesh

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने निकाली रैली, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश

जागरूकता रैली का आयोजन किया गया

शिवपुरी, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । महिला एवं बाल विकास द्वारा शक्ति अभिनन्दन अभियान के तहत कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम एवं महिलाओं एवं बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया। परियोजना अधिकारी शिवपुरी शहर नीलम पटेरिया के द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

जागरूकता रैली शासकीय विद्यालय सदर बाजार से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य टेकरी रोड न्यू ब्लॉक चौराहा निषादराज चौराहा होते हुए कार्यालय जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास न्यू ब्लॉक पर समापन किया गया। इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश प्रसारित किया गया एवम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से संबंधित नारों एवं तख्तियों के माध्यम से जागरूकता का प्रयास किया गया।

रैली के समापन पर जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल द्वारा कन्या भ्रूण हत्या मिटाने एवं बालिकाओं एवं महिलाओं का सम्मान करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में महिला बाल विकास से सामाजिक कार्यकर्ता जीतेश जैन, पर्यवेक्षक मधु यादव, नेहा दीक्षित निवेदिता मिश्रा, दीप्ति श्रीवास्तव एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा महिलाए बालिकाएं उपस्थित रहीं।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top