Haryana

हिसार : ज्ञानपुरा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पर हमला, अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज करके जांच शुरू की

हिसार, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बरवाला क्षेत्र के गांव ज्ञानपुरा में कुछ लोगों

ने घर में घुसकर आगनवाड़ी कार्यकर्ता पर हमला कर दिया और उसे गंभीर चोटें मारी। घायल

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस को दी शिकायत में ज्ञानपुरा निवासी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजबाला ने रविवार

को बताया कि वह ज्ञानपुरा में आंगनबाड़ी वर्कर का काम करती हैं और उनके पति का करीब

35 वर्ष पहले निधन हो चुका है। राजबाला ने बताया कि हमारे पड़ोस में पंजाब सिंह का परिवार

रहता है, जिसके पास दो लड़के है। गत 6 दिसम्बर को करीब 4 बजे शाम को वह दूध की डोली

लेकर मंदीप पुत्र पंजाब सिंह के घर पर गई थी, तो मंदीप की मां के कहने पर कुछ देर उसके

पास आंगन में बैठ गई थी। इतनी ही देर में मुकेश पत्नी कुलदीप सिंह उसके पास आई और आते

ही मुझे एक दम से उठा के पटक दिया। यही नहीं, उक्त महिला मुझे व खुद की सास को भला

बुरा कहने लगी। वह वहां से अपने घर वापस आ गई, उसके 10-15 मिनट बाद मुकेश पत्नी कुलदीप

उसके लड़के यश सहित मेरे घर पर आए और मेरे ऊपर हमला कर दिया तथा चोटें मारी। लड़के ने

राड़ उसके सिर पर मारी। शोर सुनकर मेरी पोती सोनाली, तमन्ना, मोहित मुझे घर के अंदर

से छुड़वाने के लिए आए, तो मुकेश व उसके बेटे यश ने मेरी पोतियों को गंदी गालियां दी

व जान से मारने की धमकी दी। इलाज के लिए महिला को उसके परिजनों ने बरवाला के सरकारी

अस्पताल में दाखिल करवाया, लेकिन गम्भीर हालत के कारण हिसार के नागरिक अस्पताल में

रेफर कर दिया। पुलिस ने महिला राजबाला की शिकायत पर उक्त आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया

है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top