Uttar Pradesh

आंगनबाड़ी भर्ती : दस्तावेज़ सत्यापन 5-6 मार्च को, अभ्यर्थी रहें तैयार

वन क्षेत्र में अवैध कटान, डीएफओ ने बीट इंचार्ज को किया निलंबित

अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेजों के साथ समय पर पहुंचने का निर्देश

मीरजापुर, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले की शहरी एवं ग्रामीण बाल विकास परियोजनाओं में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के मानदेय आधारित रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन 5 मार्च और 6 मार्च को सुबह 10 बजे से किया जाएगा।

जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने बताया कि शासनादेश और विज्ञप्ति के क्रम में चयन प्रक्रिया के तहत सभी अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों में दर्ज विवरणों का सत्यापन उनके मूल दस्तावेजों से किया जाएगा। अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्र, अंकपत्र, आधार कार्ड, और यदि लागू हो तो आरक्षण से संबंधित दस्तावेज जैसे निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित प्रमाण पत्र, विधवा प्रमाण पत्र, तलाकशुदा/परित्यक्तता प्रमाण पत्र एवं ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र की मूल प्रति व स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ निर्धारित तिथि व समय पर विकास भवन सभागार, पथरहिया में उपस्थित होना अनिवार्य है।

जिन अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन के लिए हैं, उनकी सूची जिला सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) की वेबसाइट https://mirzapur.nic.in/ पर उपलब्ध है और डीएम, सीडीओ व बाल विकास परियोजना अधिकारी के सूचना पट पर भी चस्पा की गई है।

उन्होंने अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे अपने अभिलेखों के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित हों। अभिलेखों के अभाव में अभ्यर्थिता रद्द कर दी जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे। सत्यापन के बाद किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

सत्यापन तिथि एवं परियोजनाएं:

5 मार्च 2025 – कोन, मझवां, सीखड़, नरायनपुर, सिटी ग्रामीण और जमालपुर के अभ्यर्थी

6 मार्च 2025 – राजगढ़, पहाड़ी, छानबे, हलिया, नगर, मड़िहान और लालगंज के अभ्यर्थी

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top