Uttar Pradesh

मनरेगा कन्वर्जेंस से ग्राम पंचायतों में बन रहे आंगनबाड़ी केन्द्र

आंगनबाड़ी केन्द्र

लखनऊ,6 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशन में प्रदेश में मनरेगा योजना के अंतर्गत बाल विकास विभाग,पंचायती राज विभाग के अभिसरण से आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य निरंतर किया जा रहा है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 3020 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा 9448 कार्य निर्माणाधीन प्रक्रिया में हैं। इन आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के खेलने आदि की व्यवस्था भी की गई है।

इस वर्ष अब तक योजनांतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों को बनाने में 12865.58 लाख की धनराशि व्यय भी की जा चुकी है। जबकि करीब 9 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कार्य प्रगतिशील है।

आयुक्त, ग्राम्य विकास जी0एस0 प्रियदर्शी ने बताया कि योजनांतर्गत मनरेगा, बाल विकास विभाग, पंचायती राज विभाग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केंद्रों का निरंतर निर्माण कार्य जारी है। शासन के आदेश के अनुसार मनरेगा कंवर्जेंस से नियमानुसार निर्माण कार्य किया जा रहा है। ग्राम व पंचायत स्तर पर आंगनबाड़ी केंद्रों का पूरी पारदर्शिता एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top