Haryana

हिसार : शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी : अनीश यादव

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव

हिसार, 21 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने

नगर निगम हिसार व नगरपालिका नारनौंद में दो मार्च को होने वाले चुनाव के दृष्टिगत अधिकारियों

को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

उपायुक्त ने शुक्रवार को कहा कि प्रजातंत्र में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव

करवाना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी होती है। सभी अधिकारी समय रहते चुनाव संबंधी तैयारियों

को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने चुनाव

संबंधी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे आपसी तालमेल स्थापित करते हुए चुनाव

संबंधी प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखें तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए

अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर दौरा करते रहें। उन्होंने कहा कि प्रशासन की जिम्मेदारी

है कि चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न हो। चुनाव संबंधी मामले

में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या नियमों के उल्लंघन की स्थिति में त्वरित कार्रवाई

करें और चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करना

सुनिश्चित किया जाए।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top