Sports

पेरिस ओलंपिक के बाद टेनिस को अलविदा कहेंगे एंडी मरे

Andy Murray-retirement after Paris Olympics

नई दिल्ली, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । दो बार के ओलंपिक पुरुष एकल चैंपियन एंडी मरे ने मंगलवार को पुष्टि की कि वह पेरिस ओलंपिक खेलों के साथ ही अपने करियर का अंत करेंगे।

37 वर्षीय मरे ने मंगलवार को एक्स पर लिखा, अपने आखिरी टेनिस टूर्नामेंट के लिए पेरिस पहुंच गया हूं। ब्रिटेन के लिए प्रतिस्पर्धा करना मेरे करियर का अब तक का सबसे यादगार सप्ताह रहा है और मुझे इसे अंतिम बार करने पर बेहद गर्व है!

पेरिस ओलंपिक में टेनिस शनिवार से रोलांड गैरोस के क्ले कोर्ट पर शुरू हो रहा है।

मरे ने 2012 लंदन ओलंपिक में विंबलडन में ग्रास कोर्ट पर रोजर फेडरर को लगातार तीन सीटों हराकर अपना पहला स्वर्ण पदक जीता था, इसके बाद उन्होंने 2016 में रियो डी जेनेरियो में जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को हार्ड कोर्ट पर हराकर अपना खिताब बरकरार रखा था।

मरे की 2019 में हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई थी और उसके बाद उन्हें कई चोटें आईं। रीढ़ की हड्डी से सिस्ट निकालने की प्रक्रिया के बाद उन्होंने इस महीने विंबलडन में एकल मुकाबलों से नाम वापस ले लिया था।

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top