Sports

रणजी ट्रॉफी : हिमाचल के खिलाफ आंध्र प्रदेश ने पहले दिन छह विकेट पर 295 रन बनाए

धर्मशाला, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । रणजी ट्रॉफी इलीट ग्रुप बी के मैच में शनिवार को डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में हिमाचल और आंध्र प्रदेश के बीच मुकाबला शुरू हुआ। हिमाचल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे मेजबान आंध्र प्रदेश की टीम ने 6 विकेट खोकर पहले दिन का खेल खत्म होने तक 295 रन बना लिए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक आंध्र प्रदेश के मनीष गोलामारू और त्रिपूर्ण विजय क्रीज पर डटे हुए हैं। मनीष 31 रन पर जबकि विजय 20 रनों पर खेल रहे हैं।

उधर गेंदबाजी की बात करें तो हिमाचल की ओर से कप्तान ऋषि धवन और गेंदबाज दिवेश शर्मा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। जबकि अर्पित गुलेरिया और मुकुल नेगी को एक-एक विकेट मिला है।

इससे पूर्व शनिवार सुबह हिमाचल ने टॉस जीतकर आंध्र प्रदेश को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। आंध्र प्रदेश की शुरुआत ठीक नहीं रही और हिमाचल के कप्तान ऑलराउंडर ऋषि धवन ने उसके दोनों ओपनर अभिषेक रेड्डी को पांच जबकि महीप कुमार को चार रनों पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए शेख रशीद ने हनुमा बिहारी के साथ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दी। शेख रशीद ने 69 जबकि हनुमान बिहारी ने 66 रनों का योगदान दिया। इसी तरह श्रीकर भरत ने भी तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए महज 39 गेंदों पर आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 65 रन बनाए। उन्हें दिवेश शर्मा ने आउट किया। इनके अलावा बल्लेबाज अश्विन हैबर ने 15 रन का योगदान दिया।

पॉइंट टेबल पर सात अंकों के साथ हिमाचल चौथे स्थान पर

रणजी ट्रॉफी के ग्रुप बी में हिमाचल प्वाइंट टेबल पर चौथे स्थान पर है। इस ग्रुप में विदर्भ की टीम 12 अंकों के साथ टॉप पर है जबकि गुजरात भी 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं नौ अंकों के साथ राजस्थान तीसरे स्थान पर बना हुआ है। इन दोनों ही टीमों ने दो-दो मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि हिमाचल मबे दो मैच खेले हैं जिनमें एक में उसे जीत मिली है जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है। हिमाचल ने अभी तक दोनों ही मैच अपने होम ग्राउंड धर्मशाला में खेले हैं जिनमें पहले मैच में उत्तराखंड पर हिमाचल ने बड़ी जीत दर्ज की थी जबकि दूसरे मैच में राजस्थान ने हिमाचल को आठ विकेट से शिकस्त दी थी।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top