
-नगर विकास व आवास विभाग ने दी 23.19 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति
पूर्वी चंपारण,29 मार्च (Udaipur Kiran) ।जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर स्थित प्राचीन जानपुल पोखर का अब कायाकल्प होगा।वर्षो से जलकुंभी गंदे नाली और कुड़ा करकट के अंबार से पटे इस पोखर के जीर्णोद्धार के लिए नगर विकास व आवास विभाग ने 23.19 लाख की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है।
जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र में स्थित इस पोखर के जीर्णोद्धार कार्य के लिए नगर विकास विभाग 23 लाख 19 हजार रुपए की राशि का प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। मोतिहारी नगर निगम के आयुक्त के द्वारा तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए जल-जीवन- हरियाली अभियान के मॉडल प्राक्कलन के अनुसार इस योजना का प्रस्ताव एवं प्राक्कलन सक्षम प्राधिकार से तकनीकी अनुमोदनों के पश्चात प्रशासनिक स्वीकृति के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग पटना को भेजा गया था जिसकी स्वीकृति विभाग द्धारा मिलने के बाद इस पोखर का कायाकल्प होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
