CRIME

अराजक तत्वों ने तोड़ी हनुमान जी की गदा, मौके पर पुलिस बल तैनात

Khandit murti

बलिया , 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय नगर के गोलाबाजार स्थित महावीर मंदिर में शुक्रवार की शाम हनुमान जी की मूर्ति की गदा को अराजकतत्वों द्वारा खंडित करने का मामला प्रकाश में आया है। इसकी सूचना जैसे ही हुई, भाजपा नेताओं सहित भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई। इस घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात कर दी गई।

मंदिर के आसपास के निवासियों का आरोप है कि शुक्रवार की शाम को किसी अराजकतत्त्व ने हनुमान जी की गदा को खंडित कर दिया। लोगों को इसकी जानकारी होने पर भारी संख्या में भीड़ मंदिर पहुंच गई। आरोप है कि माहौल बिगाड़ने के लिए शरारतीतत्वों ने मूर्ति तोड़ी है। मामला बढ़ता देख मौके पर पुलिस के अधिकारी भी पहुंचकर जांच में जुट गए। मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष विकास चंद पाण्डेय व चौकी इंचार्ज ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। वहीं, शनिवार को इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक अनिल झा ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जो दोषी होगा, उसके ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top