अनंतनाग, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । बर्फबारी और प्रतिकूल मौसम पूर्वानुमान के कारण सिंथन दर्रे से होकर जाने वाले अनंतनाग-सिंथन-किश्तवाड़ मार्ग (एनएच244) को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।
कोकरनाग के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) ने बताया कि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सड़क बंद करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि सिंथन दर्रे में लगातार बर्फबारी और मौसम विभाग द्वारा खराब मौसम पूर्वानुमान के कारण अनंतनाग-सिंथन-किश्तवाड़ मार्ग पर यातायात अगले आदेश तक निलंबित रहेगा।
उन्होंने कहा कि मौसम की स्थिति में सुधार होने के बाद बर्फ हटाने का काम शुरू किया जाएगा। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इस मार्ग से न गुजरें और वैकल्पिक व्यवस्था करें। प्रशासन ने निवासियों से अपनी सुरक्षा के लिए आधिकारिक सलाह के साथ अपडेट रहने का आग्रह किया है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह