Uttar Pradesh

शैक्षणिक उत्कृष्टता में आगे बढ़े विश्वविद्यालय: आनंदीबेन पटेल

विश्वविद्यालयों के कुलपति के साथ बैठक करतीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों की एन0आई0आर0एफ0 मूल्यांकन के संबंध में की बैठक

लखनऊ, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में गुरूवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य विश्वविद्यालयों की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रैंकिंग फ्रेमवर्क (एन0आई0आर0एफ0) मूल्यांकनों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए बैठक सम्पन्न हुई।

राज्यपाल ने बैठक में एन0आई0आर0एफ0 मूल्यांकन के सभी पांचों क्राइटेरिया पर समीक्षात्मक चर्चा की और विश्वविद्यालयों को उत्कृष्टता प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा नैक मूल्यांकन में उत्कृष्टता प्राप्त करने हेतु बनाए गए ग्रुप ‘उपक्रम‘ की तर्ज पर एन0आई0आर0एफ0 मूल्यांकनों के लिए ग्रुप बनाने का निर्देश दिया।

राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय शैक्षणिक गुणवत्ता और अकादमिक श्रेष्ठता के लिए किए गए अपने कार्यों को आपस में साझा करें। उन्होंने शोध वृत्तियों को साझा करने पर विशेष जोर दिया। इसी क्रम में राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों में आपस में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा रखकर शैक्षिक गुणवत्ता प्रसार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जब हमारे विश्वविद्यालयों से पढ़े विद्यार्थी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विदेशों में सम्मानित होंगे तब उनके साथ शिक्षा संस्थान का नाम भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक प्रसिद्धि प्राप्त करेगा।

बैठक में अपर मुख्य सचिव, राज्यपाल, डॉ0 सुधीर महादेव बोबडे, विशेष कार्याधिकारी शिक्षा डॉ0 पंकज एल0 जानी, प्रत्यक्ष एवं वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े विश्वविद्यालयों के कुलपति तथा अन्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top