CRIME

महिला से चेन छिनने का असफल प्रयास,भीड़ के हत्थे चढ़ा बाइक सवार दो झपटमार,भीड़ ने जमकर की पिटाई

अररिया फोटो:अस्पताल में दोनों घायल पुलिस कस्टडी में

अररिया,05 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज बाजार में बुधवार को कारोबारी की पत्नी के गले से सोने की चेन छिनने वाले बाइक सवार दो बदमाशों ने गुरुवार को शाम को भी एक महिला से सोने के चेन छिनने की असफल कोशिश की। दरअसल महिला से चेन छिनने के प्रयास के क्रम में ही महिला द्वारा चिल्लाने और अगल बगल मौजूद लोगों और दुकानदारों द्वारा पल्सर बाइक पर सवार दोनों झपटमारों को पकड़ लिया और फिर उसके बाद जमकर उनकी पिटाई की।

भीड़ के हत्थे चढ़े दोनों झपटमार कटिहार जिला के जुरावगंज नया टोला का रहने वाला रोमित कुमार यादव पिता स्व.विश्राम यादव और विशाल यादव पिता प्रेम यादव है।सूचना पर मौके पर फारबिसगंज थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर अमित राज पुलिस बल और टाइगर मोबाइल के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों झपटमारों को भीड़ के चंगुल से बाहर निकालते हुए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।

मामले को लेकर जानकारी देते हुए मौजूद लोगों ने बताया कि झपटमारों ने सड़क से गुजर रही महिला राखी झावक पति अभय झावक उर्फ कुकी झावक के गले से सोने का चेन छीनने की कोशिश की। बताया जाता है कि महिला तेरापंथ भवन में जैन धर्म के हो रहे कार्यक्रम से लौटकर स्टेट बैंक के सामने वाली गली से वह अपने घर की ओर जा रही थी कि इसी क्रम में पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो झपटमारों ने निशाना बनाते हुए उनके गले में पहने सोने के चेन पर झपट्टा मारा।जिसके निशान उनके गले पर भी हैं।झपट्टा मारने के बाद वह चिल्ला उठी।जिसके बाद अगल बगल के लोगों ने बाइक सवार दोनों झपटमार गिरोह के युवकों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की।झपटमार का करतूत अगल बगल में लगे सीसीटीवी कैमरा में भी कैद हो गई।इसी बीच फारबिसगंज थाना पुलिस को सूचना दी गई।जिसके बाद मौके पर थाना पुलिस पहुंचकर भीड़ से सुरक्षित बाहर निकालते हुए दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।जहां उनका ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जा रहा है।

उल्लेखनीय हो कि एक दिन पूर्व ही छुआपट्टी में शिशु भारती स्कूल के सामने कारोबारी प्रदीप कुमार जैन की पत्नी के गले से बीस ग्राम का सोने का चेन की छिनतई हुई थी।वह भी वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई थी।बुधवार के घटना में शामिल बदमाश द्वारा नीले रंग का अपाची मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया गया था और गुरुवार शाम को हुई घटना में पल्सर बाइक का इस्तेमाल हुआ है।बुधवार की घटना भी भीड़ के हत्थे चढ़े झपटमार के द्वारा ही किए जाने की बात कही जा रही है।बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top