CRIME

सड़क पार कर रही वृद्धा की निजी बस से कुचल कर मौत

सम्बंधित थाने की फ़ाइल फोटो

कानपुर, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सचेंडी थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के पास साेमवार काे सड़क हादसे में एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन वृद्धा को हैलट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कानपुर देहात में रहने वाली 65 वर्षीय जयरानी देवी का पीहर सचेंडी के दुआरी गांव में है। सोमवार की सुबह उनके रिश्तेदार की मौत हो गयी थी। जिसकी सूचना पर वह गमी में शामिल होने जा रहीं थीं। टैम्पो से उतरकर जब वह सड़क पार कर रही थीं, तभी एक तेज रफ्तार निजी बस ने उन्हें कुचल दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन वृद्धा को हैलट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित बस चालक मौके से फरार हो गया है। हालांकि पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर भी प्राप्त नहीं हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top