Uttar Pradesh

महिला सशक्तीकरण के तहत मुरादाबाद में निकली अंतर्महाविद्यालयीय साइकिल रैली

महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत दयानंद कालेज से निकलती साइकिल रैली में छात्राओं के साथ शामिल कुलपति प्रो सचिन माहेश्वरी

शिक्षा के उत्थान हेतु शिक्षकों को अधिक सामर्थ्यवान बनने की आवश्यकता : कुलपति

मुरादाबाद, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार दयानंद आर्य कन्या डिग्री कॉलेज मुरादाबाद से मंगलवार काे अंतर्महाविद्यालयीय साइकिल रैली निकली। इसमें मुरादाबाद के साथ अमरोहा के काॅलेज की छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया। रैली का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि गुरु जंभेश्वर राज्य विश्वविद्यालय मुरादाबाद के कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी द्वारा साइकिल चलाकर किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्रबंधक उमाकांत गुप्त एवं प्रबंध समिति की आजीवन सदस्य संतोष रानी गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

दयानंद डिग्री कालेज की प्रोफेसर एनसीसी कैप्टन डाॅ. मनी बंसल के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स के द्वारा कुलपति को गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत अभिनंदन किया गया। दयानंद आर्य कन्या डिग्री कॉलेज की प्राचार्या प्रो. डाॅ. सीमा रानी ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य नारी सशक्तीकरण, महिला स्वास्थ्य और समानता के प्रति जागरूकता फैलाना है।

कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी ने कहा कि शिक्षा के उत्थान हेतु शिक्षकों को अधिक सामर्थ्यवान बनने की आवश्यकता है और समाज में शिक्षकों के महत्व के विषय में कहा कि प्रलय और सृजन शिक्षक की गोद में ही पलते हैं। गुरु जंभेश्वर राज्य विश्वविद्यालय, मुरादाबाद का व्यवस्थित शैक्षिक कैलेंडर भी कुलपति के उद्बोधन में शामिल रहा।

रैली संयोजक प्रोफेसर रीना मित्तल व सह संयोजक एसिस्टेंट प्रोफेसर अनीता फरसवान ने बताया कि इस रैली में दयानंद कालेज की छात्राओं के अलावा मुरादाबाद के राजकीय महाविद्यालय भोजपुर, हिन्दू कालेज, गोकुलदास महाविद्यालय, केजीके महाविद्यालय, एमएच कालेज, जेएस कालेज अमरोहा आदि महाविद्यालयों की छात्राओं द्वारा बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया गया।

साइकिल यात्रा के सफल आयोजन में दयानंद महाविद्यालय की समस्त प्रवक्ताओं प्रो. जॉली गर्ग, प्रो. शोभा गुप्ता, प्रो. सुजाता कुमारी, प्रो. रितु दीक्षित, प्रो. कंचन सिंह, प्रो. संतोष सिंह, डॉ. छाया रानी, डॉ. श्रुति जयसवाल, डॉ. अंजली उपाध्याय, डॉ. विदुषी यादव, डॉ. सुषमा, डॉ. नेमिका, डॉ. अनुराधा सिंह, डॉ. अभिलाषा बाजपेई, डॉ. कंचन सिंह, स्नेहा आदि का सक्रिय योगदान रहा।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top