
देवरिया, 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बरहज पुलिस ने बुधवार को अन्तरराज्यीय गो तस्कर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। ट्रक से 27 गोवंश को मुक्त कराया है। अभियुक्त के पास एक तमंचा मय जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने बताया कि थाना बरहज पुलिस वरछी-रगडगंज रेलवे क्रासिंग भड़सड़ा के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान 27 पशुओं से लदे ट्रक (यूपी 21 सीटी 4370) को पकड़ा गया है। पुलिस ने ट्रक में सवार तस्कर रामपुर निवासी अपसार को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।
————–
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक
