HEADLINES

जीआईएस-2025 मप्र को देश में नंबर-1 बनाने की दिशा में एक अभिनव प्रयास: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

ख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया जीआईएस-2025 की तैयारियों के निरीक्षण
मुख्यमंत्री मोहन यादव तैयारियों का मुआयना करते हुए

भोपाल, 22 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भोपाल में 24-25 फरवरी को आयोजित हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस)-2025 मध्य प्रदेश को देश में नंबर-1 बनाने की दिशा में एक अभिनव प्रयास है। सरकार ने संभाग स्तर पर सफलतापूर्वक रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित कर प्रदेशभर में औद्योगिकीकरण एवं निवेश लाने की शुरुआत की है। अब हमारी सरकार रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को जिला स्तर तक लेकर जाएगी, जिससे हर जिले, हर ब्लॉक के औद्योगिक विकास को भी और अधिक गति मिलेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार देर शाम जीआईएस-2025 की तैयारियों के निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट मध्य प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। इसमें देश-विदेश के शीर्ष उद्योगपति एवं निवेशक शामिल होंगे, जिनका आत्मीय आतिथ्य-सत्कार किया जाएगा। हम न केवल उन्हें निवेश के सभी अवसर प्रदान करेंगे, बल्कि उनका विश्वास भी जीतने का प्रयास करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई है कि भोपाल जीआईएस-2025 एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में इस प्रकार के बड़े आयोजनों के लिए आगे भी प्रयास कि जाएंगे।

दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार देर शाम 24-25 फरवरी को आयोजित हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 से पहले भोपाल के अलग-अलग स्थानों पर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने जीआईएस की तैयारियों में लगे अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्य प्रदेश आएंगे। उनका आगमन समस्त प्रदेशवासियों के लिए एक गौरवशाली क्षण है। हम प्रधानमंत्री मोदी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सालों के बाद ऐसा अवसर आया है कि प्रधानमंत्री भोपाल में ही रात्रि विश्राम करेंगे। इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए हर स्तर पर व्यापक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी भोपाल में निर्वाचित जनप्रिनिधियों एवं शीर्ष पदाधिकारियों की बैठक लेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top