Chhattisgarh

शासकीयकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

अनिश्चितकालीन हड़ताल में शासकीयकरण की मांग करते हुए पंचायत सचिव।

धमतरी, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । शासकीयकरण करने की मांग को लेकर धमतरी ब्लाक के पंचायत सचिव गांधी मैदान में 18 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। इनके हड़ताल में जाने से ग्रामीण स्तर पर होने वाले कार्य प्रभावित होंगे।

प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ जिला धमतरी के तत्वावधान में जिले के पंचायत सचिवों की मंगलवार से अनिश्चिकालीन हड़ताल शुरू हो गई है। धमतरी ब्लाक के सचिव गांधी मैदान में धरने पर बैठ गए हैं।

पंचायत सचिव संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि, विधानसभा चुनाव 2023 – 24 में मोदी की गारंटी में सचिवों को शासकीयकरण का वादा किया गया था। 1995 से कार्यरत पंचायत सचिवों को शासकीयकरण की गारंटी दी गई। इसके बाद समय- समय पर मुख्यमंत्री, सांसद के अलावा अन्य मंत्रियों से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। हमारी एक सूत्रीय मांग शासकीयकरण है। वर्तमान बजट सत्र के दौरान भी सरकार द्वारा कोई पहल नहीं किए जाने के कारण सचिव क्षुब्ध और आक्रोशित है। संघ द्वारा एक अप्रैल को मंत्रालय घेराव का निर्णय लिया गया है।

इस अनिश्चितकालीन हड़ताल में सचिव संघ के अध्यक्ष भूपेश कुमार सिन्हा, संरक्षक राम सिन्हा, कार्यालय सचिव होरी लाल साहू, कोषाध्यक्ष कोमल राम नेताम, अभिषेक तिवारी सहित धमतरी ब्लाक के पंचायत सचिव उपस्थित थे।पंचायत सचिवों के हड़ताल में जाने से ग्रामीण स्तर पर होने वाले कार्य पेंशन भुगतान, आवास सर्वे, नवविवाहितों को प्रमाण पत्र सहित अन्य कार्य रूक जाएंगे। धमतरी जनपद पंचायत अंतर्गत लगभग आठ सरपंचों ने अभी तक पदभार ग्रहण नहीं किया है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top