Chhattisgarh

सुकमा के चिंतलनार-नरसापुरम मार्ग  पर एक आईईडी बरामद , सुरक्षाबलों ने किया निष्क्रिय

ieed

सुकमा, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़केनक्सलप्रभावितसुकमाजिले के थाना चिंतलनार क्षेत्र अंर्तगत चिंतलनार-नरसापुरम मार्ग में नक्सलियों द्वारा लगाये गये एक आईईडी बरामद किया गया है। सुरक्षाबलों ने आईइडी को सुरक्षित तरीकेसे निष्क्रियकिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला बल, सीआरपीएफ 74 & 226 बटालियन का संयुक्त बल सर्चिंग अभियान के लिए आज रविवार काे रवाना हुए थे। अभियान के दौरान चिंतलनार-नरसापुरम मार्ग पर नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से लगाये गये आईईडी काे सुरक्षा बलों की सतर्कता से बरामद करने के बाद माैके पर ही सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि थाना चिंतलनार क्षेत्र में आज रविवार सुबह 11:बजे रायगुड़ा के जंगल में अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेसर अईईडी विस्फाेट की चपेट में आने से डीआरजी का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। सुकमा जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियों के चलते सुरक्षा बल लगातार सक्रिय रहते हैं। आज रविवार काे लगातार दूसरी घटना ने एक बार फिर नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियाें द्वार लगाये गये आईईडी सुरक्षा बलों के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। आईईडी बरामद हाेने की जानकारी आज रविवार काे सुकमा एसपी के माध्यम से जारी विज्ञप्ति में दी गई है।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top