Punjab

बटाला में पुलिस थाना के पास विस्फोट, खालिस्तानी समर्थक संगठन ने किया हमले का दावा

बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने एक पाेस्ट कर पीलीभीत एनकांउटर का बदला लेने की बात कही

चंडीगढ़, 7 अप्रैल (Udaipur Kiran) । गुरदासपुर जिले के बटाला के अंतर्गत किला लाल सिंह पुलिस स्टेशन पर सोमवार अल सुबह करीब तीन बजे एक ग्रेनेड विस्फोट होने से हड़कंप मच गया। इसके बाद खालिस्तानी समर्थक संगठन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर पुलिस थाना पर ग्रेनेड से हमला करने का दावा किया है। पुलिस अभी कुछ भी बताने से बच रही है।

सोमवार सुबह करीब तीन बजे बटाला के अंतर्गत किला लाल सिंह पुलिस स्टेशन के पास विस्फोट हुआ। किला लाल सिंह पुलिस स्टेशन के पास रहने वाले लोगों ने बताया कि रात 3 बजे जोरदार धमाके की आवाज आई थी। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस का दावा है कि अभी मामले की जांच की जा रही है। कोई भी अधिकारी अधिकारिक रूप से कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने लिखा कि हैप्पी पासियां ने इसकी जिम्मेदारी ली है। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में हुए एनकाउंटर का बदला लेने के लिए रॉकेट लांचर से पुलिस स्टेशन पर हमला किया गया। खालिस्तानी संगठन की ओर से की गई पोस्ट में लिखा है कि बटाला के निकट किला लाल सिंह गांव के पुलिस स्टेशन पर कल रात रॉकेट लांचर से हमला हुआ। इसकी जिम्मेदारी मैं हैप्पी पासियां, मन्नू अगवान और गोपी नवांशहरिया लेता हूं। यह यूपी पीलीभीत और बटाला में पुलिस के एनकाउंटरों का बदला था। अपनी पोस्ट में लिखा कि इस एनकाउंटर की कार्रवाई में शामिल जिन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों के नाम हैं, उन्हें उनके किये की सजा दी जाएगी। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि ये हमले तब तक जारी रहेंगे, जब तक यह पुलिस सिख समुदाय पर अत्याचार करना बंद नहीं करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top