
धमतरी, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।दातुन तोड़ने खेत की ओर गई एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला अचेता अवस्था में खेत पर पड़ी मिली। स्वजनों की नजर पड़ी, तो उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतिका के स्वजनों का आरोप है कि भीषण गर्मी में लू के चलते मौत होने की आशंका है। जबकि महिला के सिर पर चोट को मौत का कारण बताया गया है। फिलहाल महिला की मौत लू से हुई है या चोट से। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगी।
जिला अस्पताल धमतरी के परिसर में संचालित पुलिस सहायता केन्द्र धमतरी से मिली जानकारी के अनुसार शहर के दानीटोला वार्ड के बैगापारा निवासी शकुन बाई 80 वर्ष 24 अप्रैल को घर से निकलकर दातून तोड़ने खेत गई हुई थी। इस दौरान घर में कोई नहीं था। घर के लोग किसी कार्य से बाहर चले गए थे, जब शाम को लौटे, तो देखा कि बुजुर्ग नहीं। खेत की ओर देखा, तो वह अचेता अवस्था में पड़ी हुई मिली। स्वजनों ने तत्काल उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल धमतरी लाया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के स्वजनों का आरोप है कि वह स्वस्थ थी, इसलिए खेत की ओर चली गई। गर्मी अधिक होने की वजह से वह अचेत होकर गिर गई होगी। अधिक समय तक गर्मी में होने के कारण लू लगने के चलते उनकी मौत हुई होगी। 24 अप्रैल को देर शाम मौत होने की वजह से बुजुर्ग के शव का पोस्टमार्टम 25 अप्रैल की सुबह जिला अस्पताल में किया गया। तत्पश्चात पुलिस ने शव अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया है।
इस संबंध में सिविल सर्जन धमतरी डा अरूण कुमार टोंडर ने बताया कि जिला अस्पताल धमतरी में 24 अपै्रल को शाम एक बुजुर्ग महिला शकुन बाई की मौत हुई है। पोस्टमार्टम में सिर पर चोटें आई है, जिससे मौत हुई है। अस्पताल में लू से अभी तक एक भी मौत नहीं हुई है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
