Madhya Pradesh

ग्वालियर में ट्रैक पर रॉड रखकर ट्रेन पलटाने का प्रयास, लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

घटनास्थल पर ट्रेन रुकने के बाद का फोटो

ग्वालियर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लोको पायलट की सूझबूझ से मंगलवार को बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। दरअसल, यहां मंगलवार को दोपहर में रेलवे ट्रैक पर रॉड रखकर एक मालगाड़ी को पलटाने का प्रयास किया गया। गनीमत रही कि मालगाड़ी के लोको पायलट ने दूर से ही ट्रैक पर रॉड पड़ी देख ली और ब्रैक लगाकर ट्रैन को रोक दिया।

जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर के बिरलानगर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक नंबर 3 पोल नंबर 1227/ 16-ए के पास ट्रैक पर एक लोहे की रॉड रखी हुई थी। यह थ्रू लाइन है। मंगलवार को दोपहर में यहां से तेज रफ्तार मालगाड़ी गुजरने वाली थी। मालगाड़ी की स्पीड 20 किलोमीटर/घंटा थी। इस वजह से लोको पायलट को रॉड नजर आ गई और समय रहते मालगाड़ी के ब्रेक लगा दिए। इससे हादसा होने से टल गया।

लोको पायलट ने तत्काल ग्वालियर स्टेशन के कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी। इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। फिलहाल जीआरपी ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जीआरपी थाना प्रभारी एमपी ठक्कर ने बताया कि ट्रैक पर चौकोर रॉड रखी हुई थी। जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top