नोएडा, 08 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में हिंदुओं के विरुद्ध अत्याचार, अनाचार और संत चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ़्तारी के विरोध में रविवार को नोएडा सेक्टर 33ए के पार्क में हिन्दू समाज का सैलाब उमड़ पड़ा। आक्रोशित सभा मे वक्ताओं ने कहा कि बंग्लादेश में सुनियोजित तरीक़े से हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है।
सनातन धर्म रक्षा समिति की अगुवाई में अयोजित आक्रोशित सभा मे सनातन हिंदू समाज से हज़ारों की संख्या मे पूरे जिले से गांव- देहात, सोसाइटी और शहर से सनातन समाज के लोग बड़ी भारी संख्या में एकत्रित हुए जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठन, मातृशक्ति और हिंदू परिवार के लोग शामिल थे।
इस अवसर पर बिग्रेडियर संजय अग्रवाल ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रतीकों को नष्ट किया जा रहा है। बांग्लादेश को इस्लामीकरण की तरफ़ सुनियोजित तरीक़े से धकेला जा रहा है। बिग्रेडियर अग्रवाल ने कहा कि हमारे शास्त्र बताते हैं कि अपने धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र उठाना उचित ही नहीं धर्म संगत भी है, हम तभी सुरक्षित हैं जब हमारा धर्म सुरक्षित होगा। जागरूकता बढ़ायें परिवार में, समाज में प्रभावक के साथ साथ सकारात्मक रहें और धर्म के लिए जागृत रहें। नोएडा इस्कॉन मंदिर के प्रवक्ता बुद्धिमत्ता दास ने कहा हम यह आंदोलन बांग्लादेश में इस्कॉन संस्था के लिए नहीं अपितु पूरे जीव मर्म की सुरक्षा के लिए कर रहे हैं। अगर भारत चाह ले तो बांग्लादेश की कोई हैसियत नहीं है कि वह हिंदुओं के ऊपर अत्याचार कर सके।
ब्रह्मकुमारी से बहन संध्या ने कहा कि आध्यात्मिक जागरूकता ही विश्व में शांति स्थापित कर सकती है। आज मानव मूल्यों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। आरएसएस के
कृपाशंकर ने कहा कि आज भारत की नारी जाग चुकी है वह माँ सरस्वती माँ लक्ष्मी के साथ साथ माँ दुर्गा भी है। आज भारत खड़ा हो चुका है, अब ये जनआक्रोश ख़ाली नहीं जाएगा। उन्हाेंने आह्वान किया कि जनजागरण के लिए लोगों को प्रेरित किया जाये। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से अंतरराष्ट्रीयस्तर पर अपनी बात उठाने के लिए आग्रह किया। उन्होंने आगे कहा कि आज भारत संघर्ष की लिए तैयार है। भारत की नारी शक्ति आज बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यक महिलाओं के लिए चिंतित है। सरकार को इस पर आवाज़ उठानी चाहिए।
बाबा बालक नाथ शक्ति पीठके धीरज राणा ने कहा कि बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ जो अत्याचार हो रहा है, उसके लिए हम सबको एकजुट होना पड़ेगा। हिंदू संगठनों ने इस गंभीर मुद्दे को भारत सरकार के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय पटल पर रखने की बात कही। श्री सनातन धर्म रक्षा समिति के अध्यक्ष आदित्यकृष्ण गिरी ने ज़ोर देकर कहा कि इतिहास गवाह है कि बांग्लादेश को भारत के सहयोग से स्वतंत्रता और राष्ट्र की पहचान मिली लेकिन आज वहां के अल्पसंख्यक के साथ जो व्यवहार हो रहा है, वह अत्यंत निंदनीय और सर्वथा अनुचित है। पूरे विश्व का सनातनी समाज बांग्लादेश में पीड़ित हिंदू परिवारों के साथ खड़ा है। हिंदू सामाजिक संगठन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी बात पहुँचा कर बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे हैं हिंसा को रोकने के लिए आह्वान करेंगे।
वक्ताओं ने चिंता ज़ाहिर करते हुए कहा कि विश्व के मानवाधिकार संगठन बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के ख़िलाफ़ चुप्पी कैसे साध सकते हैं। जनसभा के दौरान श्री सनातन रक्षा समिति की तरफ़ से सरकार को एक ज्ञापन दिया गया और आग्रह किया कि सरकार अपना हस्तक्षेप करके बांग्लादेश में हिंदू परिवारों को सुरक्षा दिलाने का प्रयास करें।
आक्रोश सभा में फलाहारी बाबा अजय वीरजी, योगी धनंजय, धनराज गिरी, आचार्य प्रेमानंद ब्रह्मचारीजी महंत स्वामी संतोष गिरी, बालाजी धाम पीठेश्वर मुकेशनंद महाराज, महंत बनवारी गिरी सेक्टर 128, बाबा शीतल गिरी, अनुराग महाराज हनुमान धाम पीठाधीश्वर बरौला, आचार्य उपेन्द्र तिवारी के साथ साथ कई हिंदू संगठनों के प्रमुख और समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली