जौनपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बरसठी थाना अंतर्गत फास्ट फूड के बकाया 180 रुपये को लेकर विवेक यादव का अपहरण व हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को कठार गहली गांव निवासी राजू उर्फ राजबहादुर यादव को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि नामजद एक अन्य आरोपित फरार है। पुलिस के अनुसार आरोपित से पूछताछ में पता चला है कई लोगों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया।
उल्लेखनीय है कि मंगरमु गांव निवासी विवेक यादव का गत पांच अक्टूबर को अपहरण कर लिया गया था। छह को मामले को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ व सात को विवेक का शव सुरियावां के बीमरपुर स्थित एक तालाब के पास से मिला। घटना के बाद से ही घरवालों संग ग्रामीण हत्यारोपितों की पकड़ने की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन किया था, जिसमें लेखपाल सहित कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे। सुराग तलाश रही पुलिस ने हत्या में शामिल कुशा पुल से कठार गहली गांव निवासी राजू यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में मंगलवार को थानाध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई है। सोमवार को नामजद अमित को गिरफ्तार कर लिया गया है,आज चालान कर न्यायालय भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव