
रायगढ़, 29 जनवरी (Udaipur Kiran) । पूंजीपथरा पुलिस ने आज बुधवार को गेरवानी लोहरापारा में दबिश देकर अवैध रूप से महुआ शराब बेचने की तैयारी कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि, एक युवक अपने घर के आंगन में कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री के लिए तैयार कर रहा है, जिस पर तत्काल कार्रवाई की गई।
प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, आरक्षक विक्रम कुजूर और नरेंद्र पैंकरा की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपित कौशल झरिया (27) पिता स्व. तानसेन झरिया, निवासी ग्राम गेरवानी लोहरापारा को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 1,000 है। पूछताछ में आरोपित ने शराब बिक्री की मंशा से इसे रखने की बात स्वीकार की।
आरोपित के खिलाफ थाना पूंजीपथरा में धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई है। पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई जारी रखने का संदेश दिया है और क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों पर लगातार नजर रखने की बात कही है।
—————
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान
