
हरिद्वार, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । गौकशी की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 10 किलो गौमांस बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक जनपद की झबरेडा थाना पुलिस को क्षेत्र के ग्राम सफरपुर में तड़के खेतों में गौकसी की सूचना मिली। इसके साथ ही गौमांस को ग्राम पाड़ली गेंदा रिजवान पुत्र लाला के माध्यम से बेचे जाने की भी सूचना मिली। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने छापा मारकर आरोपित रिजवान पुत्र लाला निवासी ग्राम पाडली गेंदा थाना झबरेड़ा को उसके घर से लगभग 10 किलो गौमास सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
