RAJASTHAN

अमृता हाट मेला सोमवार से

अमृता हाट मेला सोमवार से, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार करेंगी उद्घाटन

बीकानेर, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा संभाग स्तरीय अमृता हाट मेला 4 से 10 नवम्बर तक जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम का उद्घाटन सोमवार को महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार द्वारा किया जाएगा।

महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना ने बताया कि अमृता हाट में ट्राईफाइड, लकड़ी का सामान, कोटा डोरिया की साड़ियाँ, मनिहारी का सामान, जूतियां, हस्त शिल्प खिलौने, आयुर्वेद उत्पाद, गलीचे, अचाार कशाीदाकारी, पेंटिग, मिट्टी के बर्तन, उस्ता कलाकृति, मेहंदी आर्ट, राजस्थानी खाना-पीना, गुजराती पैक्ड फूड समेत अन्य उत्पादों की स्टॉल्स लगाई जाएगी। प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन होगा। इनमें।लंगा गायकी, कालबेलिया राधा कृष्णा, मयूरी आदि नृत्य, कबीर वाणी तथा खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। मेले में राज्य के लगभग सभी जिलों से 100-110 स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं व आर्टीजन सम्मिलित होंगे। मेला प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक आमजन के लिए खुला रहेगा। एक हजार रुपये की खरीद पर लक्की ड्रॉ कूपन के माध्यम से पुरस्कार दिए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top