प्रतापगढ़, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार में उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात मंत्री दिनेश प्रताप सिंह पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान के लिए शनिवार काे जनपद पहुंचे। उन्हाेंने छेमर सराय एवं गौराडांड़ गांव में अभियान के तहत एक पेड़ माँ के नाम के उपलक्ष्य पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में पीपल एवं आम के पेड़ का पौधरोपण कर शुभारम्भ किया।
मंत्री का छेमर सराय में राजकीय बालिका इण्टर कालेज एवं गौराडांड़ में प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। उद्यान मंत्री ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुये उन्हें उपहार एवं मोमेन्टो भेंट किया। गौराडांड़ में अपने ननिहाल के वृद्ध महिला एवं पुरूष को अंगवस्त्रम एवं माला पहनाकर सम्मानित किया।
गौराडांड़ में मंत्री ने वात्सल्य धाम एवं सम्पर्क मार्ग गौराडांड़ बाजार से पिछड़ी, अनुसूचित बस्ती होते हुये रामलीला मैदान तक नव निर्माण कार्य स्मृति मार्ग का शिलान्यास किया। ग्रामवासियों को पौधों का वितरण किया। गौराडांड़ में कृषकों को अरहर, उर्द, मूंग, कोदो, रागी के बीज का वितरण भी किया गया। गौराडांड़ में उद्यान मंत्री ने पहुंचकर मन्दिर में पूजा अर्चना की।
उद्यान मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लिये आज एक बहुत बड़ा दिन है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प है कि हमारा देश एवं प्रदेश हरा भरा बने इसके लिये वह निरन्तर प्रयासरत है। प्रदेश में वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत 36.50 करोड़ पौध रोपण लगाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने जनपदवासियों से कहा कि जनपद के वातावरण को हरा भरा बनाने के लिये एक पेड़ माँ के नाम अवश्य लगाये और पेड़ों को अपनी माँ मानकर उसकी देखभाल करें, जिससे वे जीवित रहे और हमें छाया, फल, शुद्ध आक्सीजन प्राप्त होती रहे। साथ ही विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बच सके।
उन्होंने कहा कि पहले के समय में शादी-विवाह के जो भी कार्यक्रम होते थे उसमें टेन्ट की आवश्यकता नहीं होती थी। पेड़ों की बागों की छांव में कार्यक्रम आयोजित किये जाते थे। लेकिन आज के समय में पेड़ विलुप्त होते जा रहे हैं। हम सभी को पेड़ाें की महत्वा का समझना है और सभी को पेड़ लगाने के प्रति जागरूक करना है जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित एवं संरक्षित रहे। मंत्री ने वात्सल्य धाम में 110 फिट का राष्ट्रीय ध्वज फहराने हेतु जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रजाति के पेड़ की आवश्यकता होती है तो उसे उद्यान विभाग के माध्यम से जरूर उपलब्ध कराया जायेगा।
उद्यान मंत्री ने कहा कि आंवला जनपद प्रतापगढ़ की पहचान है इसको विलुप्त न होने दें, यहां किसानों को आंवलें के प्रति उत्साहित करें, प्रदेश सरकार आंवले से सम्बन्धित उत्पादन हेतु सब्सिडी प्रदान करती है। आंवला की इकाईयों को स्थापित कर इसके प्रोडेक्ट को देश व विदेश में भेजा जायेगा जिससे जनपद के आंवले की पहचान बनी रहे।
विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल ने कहा कि पेड़ ही जीवन है जो हमें ठण्डी हवा और शुद्ध आक्सीजन देती है इसलिये एक पेड़ माँ के नाम अवश्य लगाये हैं तभी मनुष्य, जीव-जन्तु का जीवन खुशहाल रहेगा। वृक्ष हमारे जीवन का आधार होते है। वृक्ष के बिना मानव जीवन का धरती पर कोई अस्तित्व हीं नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाना और पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि वृहद वृक्षारोपण अभियान के दौरान जनपद में 5291029 पौधे रोपित किये जा रहे। पौधे की देखरेख एवं सुरक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है, सभी लोग एक पेड़ माँ का नाम अवश्य लगाये और उस पेड़ की देखभाल कर उसे जीवित रखें। उन्होंने कहा कि उद्यान मंत्री जी द्वारा जो भी सुझाव एवं निर्देश दिये गये हैं उसका शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जायेगा। आंवला प्रतापगढ़ की पहचान है उसको आगे बढ़ाया जायेगा और किसानों को आंवले के उत्पादन के प्रति उत्साहित किया जायेगा और एक जनपद एक उत्पाद के तहत जो भी छूट एवं सहयोग होगा उसको दिया जायेगा।
जिला विकास अधिकारी कृष्ण कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, विधायक सदर प्रतिनिधि पिन्टू, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव, जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार शर्मा, ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान सहित पार्टी के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 मो0 अनीस ने किया।
(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी / मोहित वर्मा