Uttar Pradesh

रोहनिया ढाबा मारपीट में चौकी इंचार्ज के निलंबन की मांग अमिताभ ठाकुर ने की

सीसीटीवी रिकॉर्डिंग

— आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यूपी के डीजीपी को भेजी शिकायत व सीसीटीवी रिकॉर्डिंग

वाराणसी,18 फरवरी (Udaipur Kiran) । रोहनिया क्षेत्र के शिवा ढाबे में दो दिन पहले हुई जबरदस्त मारपीट मामले में मंगलवार को आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने चौकी इंचार्ज भदवर के निलंबन की मांग की है। अमिताभ ठाकुर ने चौकी प्रभारी राज दर्पण तिवारी को निलंबित करने के लिए प्रदेश के डीजीपी को अपनी शिकायत भेजी है। उन्होंने शिकायत के साथ घटनास्थल की एक सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी शिकायत के साथ संलग्न किया है। इसमें एक व्यक्ति मारपीट होते ही स्वयं को बचाकर दाहिने चले जाते हैं और वहां से चुपचाप जेब में हाथ रखकर पूरी घटना को देखते हैं।

अमिताभ ठाकुर ने शिकायती पत्र के जरिए बताया है कि उन्हें दी जानकारी के अनुसार ये चौकी इंचार्ज भदवर राज दर्पण तिवारी हैं। उन्होंने कहा है कि इस प्रकरण में आरोपित सत्ता पक्ष से जुड़े बताए गए हैं । इसी कारण पुलिस के सामने पूरी घटना घटित होने के बाद भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने इसे अत्यंत दुखद बताते हुए तत्काल मौके पर मौजूद चौकी इंचार्ज तथा अन्य पुलिस वालों को निलंबित किए जाने और गुंडागर्दी करने वालों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top