HEADLINES

गृह मंत्रालय की मुहिम से जुड़े अमिताभ, शाह बोले-मोदी सरकार सुरक्षित साइबर स्पेस के लिए प्रतिबद्ध

Amitabh Bacchan

नई दिल्ली, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रसिद्ध बाॅलीवुड फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन गृह मंत्रालय की साइबर अपराधों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम से जुड़े हैं। उन्होंने एक वीडियो संदेश भी दिया है। इसे साझा करते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए गृह मंत्रालय देश में एक सुरक्षित साइबर स्पेस बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

‘एक्स’ प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में अमित शाह ने कहा कि भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) ने इस दिशा में कई कदम उठाए हैं। उन्होंने साइबर-सुरक्षित भारत के निर्माण के मिशन को गति देने में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन को धन्यवाद दिया।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने आज एक वीडियो संदेश में कहा कि देश और दुनिया में बढ़ता साइबर अपराध चिंता का विषय है। गृह मंत्रालय के अधीन भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार काम कर रहा है। वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अनुरोध पर इस अभियान में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर देश को इस समस्या से मुक्ति दिलानी चाहिए। हमारी थोड़ी सी सतर्कता और सावधानियां हमें साइबर अपराधियों से बचा सकती हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top