ENTERTAINMENT

शाहरुख-सलमान पीछे, अमिताभ बच्चन ने चुकाया सबसे ज्यादा टैक्स

अमिताभ बच्चन - फोटो सोर्स ऑनलाइन

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का 82 वर्ष की उम्र में भी काम के प्रति उत्साह युवाओं को भी शर्मिंदा कर देता है। फिल्मों, विज्ञापनों और केबीसी शो में उनको करोड़ों की कमाई हो रही है। उन्होंने कई संपत्तियों में भी निवेश किया हुआ है। करोड़ों कमाने वाले बिग बी ने इस साल 350 करोड़ रुपये की भारी कमाई की है और आप उनकी टैक्स राशि पढ़कर चौंक जाएंगे।

अमिताभ बच्चन 2024-25 में सबसे अधिक आयकर देने वाले प्रमुख व्यक्तियों में शामिल हैं। अमिताभ की कमाई का प्रमुख स्रोत उनकी फिल्में, ब्रांड एंडोर्समेंट और प्रसिद्ध शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ है, जिसमें वे पिछले दो दशकों से मेज़बानी कर रहे हैं। बिग बी ने 2024-25 में कुल 350 करोड़ रुपये की भारी कमाई की है, जिसमें उन्हें 120 करोड़ रुपये का आयकर देना होगा। पिछले वर्ष, उन्होंने 71 करोड़ रुपये का कर भुगतान किया था, जो इस वर्ष की तुलना में 69 प्रतिशत अधिक है।

अमिताभ बच्चन को इस उम्र में भी कई प्रोजेक्ट्स के ऑफर मिलते रहते हैं। एक समय कर्ज में डूबे बिग बी, फिल्मों, केबीसी शो की बदौलत प्रसिद्धि में आए और आज भी इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। यह अनुमान उनकी करोड़ों की आय से लगाया गया है। शाहरुख खान पिछले साल सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले व्यक्ति थे। उन्होंने 92 करोड़ रुपये का आयकर चुकाया था। इस साल बिग बी उनसे आगे निकल गए हैं। इसके बाद साउथ सुपरस्टार थलपति विजय 80 करोड़ और सलमान खान 75 करोड़ आयकर के साथ लिस्ट में शामिल हैं।—————————-

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top