ENTERTAINMENT

अमिताभ बच्चन ने नेपोटिज्म पर तोड़ी चुप्पी

अमिताभ बच्चन - फोटो सोर्स ऑनलाइन

बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर समय-समय पर बहस छिड़ती रहती है और कई सितारों को ‘नेपो-किड्स’ का टैग दिया जा चुका है। इन्हीं में एक नाम अभिषेक बच्चन का भी है। हालांकि, अभिषेक कई बार साफ कर चुके हैं कि अपने करियर में उन्हें पिता से किसी तरह की विशेष मदद नहीं मिली। अब अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर अभिषेक की प्रशंसा में कुछ खास शब्द शेयर किए हैं, जो चर्चा का विषय बन गए हैं।

हाल ही में बॉलीवुड टॉकीज ने सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, अभिषेक बच्चन बेवजह नेपोटिज्म के शिकार हो गए, जबकि उनकी फिल्मोग्राफी पर नजर डालें तो उनमें अच्छी फिल्मों की संख्या काफी ज्यादा है। इस पोस्ट पर अमिताभ बच्चन ने भी अपनी राय रखी और दिल की बात कह डाली। उन्होंने लिखा, मैं भी ऐसा ही महसूस करता हूं और सिर्फ इसलिए नहीं, क्योंकि मैं उनका पिता हूं।

अमिताभ के इस बयान पर कई लोगों ने सहमति जताई है और सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बन गया है। अभिषेक बच्चन ने अपनी शानदार एक्टिंग स्किल्स से ‘गुरु’, ‘युवा’, ‘बोल बच्चन’, ‘दसवीं’ और ‘ब्रीद’ जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी काबिलियत साबित की है। फैंस का मानना है कि वह सिर्फ अमिताभ बच्चन के बेटे नहीं, बल्कि खुद एक बेहतरीन और टैलेंटेड अभिनेता हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल किया है।———————————

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top